कहीं! जान की दुश्मन न बन जाएं पेड़ से गुजरती तार

By: Jun 9th, 2018 12:05 am

बिजली बोर्ड की लापरवाही के चलते हर पल हादसे का डर, हवा चलते ही बत्ती गुल

गोला  – विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत गोला में बिजली बोर्ड की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ी अनहोनी घट सकती है। आए दिन यहां गोला में बिजली की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। थोड़ी सी हवा चलने पर बत्ती गुल हो जाती है। इस इलाके में बिजली बोर्ड का कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है। ज्ञात हो कि गोला गांव के ही ठंबा खड़ेली नमक स्थान में चार दिन पहले तूफान आने की वजह से बिजली की तारें आपस में लिपट गई थी। इस कारण फ्यूज भी उड़ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बोर्ड के कर्मचारियों को इस बारे सूचित किया। परंतु कर्मचारियों ने दूसरी जगह काम चला है कह कर टाल-मटोल करते रहे। उन्होंने कहा कि हम कल ही गोला आकर बिजली की तारें ठीक करेंगे। स्थानीय लोगों ने एक दिन का इंतजार किया व खुद ही ढीली तारों को खींच कर हरे पेड़ के साथ बांध दिया व फ्यूज दल कर लाइट चालू कर दी। सबसे बड़ी बात यह है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी विभाग का कर्मचारी गोला नहीं आया। बिजली की मेन तार जहां बांधी गई है वहां लोगों का आना-जाना बना रहता है। यहां कभी भी अनहोनी घट सकती है, मगर विभाग को इस बारे तनिक भी परवाह नहीं है। पेड़ से बांधी तार के बारे में लोगों ने चार दिन पहले ही अवगत करवा दिया गया था। ठंबा-खड़ेली नामक स्थान में ऐसी दिक्कत हमेशा बनी रहती है। थोड़ी सी हवा चलने पर भी बत्ती गुल हो जाती है। विभाग को इस बारे कई बार बताया गया कि यहां पेड़-पौधों की टहनियां होने की बजह से बत्ती गुल हो जाती है। मगर आज तक स्थिति वैसी ही बनी हुई है। बिजली विभाग का कार्यालय यहां से 12 किलोमीटर दूर द्रमण में है। कर्मचारी गोला आने से कतराते हैं। स्थानीय निवासी गोतम, रिंकू, पप्पू, संजु, जीत अतुल, बलवान, रजिंदर मोंटी आदि ने विभाग के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है व इस समस्या का शीघ्र हल करने के लिए कहा है। सहायक अभियंता सिहुंता तिलक राज वर्मा मामला ध्यान मे आया है। में अभी 15 दिन की छुट्टी पर हूं। इस बारे मुझे कोई भी जानकारी नहीं है। विभाग के दूसरे अधिकारियों को इस बारे सूचना करने के लिए कहा गया। कनिष्ठ अभियंता द्रमण पंकज राणा ने पुष्टि की है कि विभाग में कर्मचारी कम होने की वजह से ऐसी समस्या आ रही है। चार दिन पहले इस बारे मुझे सूचित किया गया था, मगर दूसरी जगह काम होने की वजह से देरी हुई है। एक दो दिन में तक लिपटी हुई तारों को ठीक कर दिया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App