कांगड़ा की दिव्या फर्स्ट रनरअप

By: Jun 6th, 2018 12:05 am

अमृतसर में ‘मिस्टर एंड मिस ग्लैमर-2018 ग्रैंड फिनाले में टॉप-15 प्रतिभागियों में पाया मुकाम

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पीरसलूही गांव की बेटी दिव्या गौतम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कमाल कर दिया। दिव्या गौतम ने ‘मिस एंड मिसेज ग्लैमर’ फिनाले में जबरदस्त प्रदर्शन के बलबूते फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। इसमें उपविजेता बनने पर दिव्या को 50 हजार, ट्रॉफी और क्राउन से नवाजा गया। इंडियन मॉडल ग्रुप द्वारा ‘मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्लैमर-2018’ का ग्रैंड फिनाले गोल्डन टुलिप होटल अमृतसर में हुआ। फिनाले में टॉप-15 लड़कियों और टॉप-20 लड़कों ने भाग लिया। शो में करण कुंद्रा, बसीर अली और युविका चौधरी ने जज की भूमिका निभाई। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2018’ में दिव्या गौतम को ब्यूटी एंजल के सब टाइटल से नवाजा गया था। प्रतियोगिता के लिए देश भर के 25 शहरों में ऑडिशन करवाए गए थे। ग्रैंड फिनाले में कैटवॉक, टेलेंट राउंड और सवाल-जवाब के दौर में खरा उतकर दिव्या ने फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता।

बेटियों को बेहतरीन मंच दे रहा ‘दिव्य हिमाचल’

दिव्या गौतम के उपविजेता बनने पर उनके पिता सुरेंद्र कुमार गौतम ने भी खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ प्रदेश की बेटियों को जो मंच प्रदान कर रहा है, उससे काफी प्रतिभाएं आगे निकल रही हैं। इस मंच से निकलकर प्रदेश की बेटियां देश-विदेश में नाम कमा रही हैं, वहीं दिव्या गौतम ने ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ विशेष बातचीत में बताया कि उनका फर्स्ट रनरअप रहना गर्व की बात है। वह प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए लगातार प्रयास करती रहेंगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App