कांगू पंचायत प्रधान की कार फूंकी

By: Jun 20th, 2018 12:07 am

शरारती तत्त्वों ने आधी रात को लगा दी वारदात, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

सुंदरनगर, डैहर – पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत कांगू पंचायत के प्रधान की कार को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई है। इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला आईपीसी की धारा 435 के तहत दर्ज कर लिया गया है और जांच तेज कर दी है। जयलाल ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह अपनी टाटा जेस्ट कार (एचपी-31बी-2776) से घर धनोग वापस आए और कार को सड़क किनारे पार्क किया। रात को करीब 12 बजे एक व्यक्ति ने गाड़ी से आग व धुआं उठता देखा तो उन्हें सूचित किया। उन्हांेने बीबीएमबी अग्निशमन दमकल वाहन व सलापड़ पुलिस को सूचना दी। दमकल वाहन व पुलिस के पहुंचने तक कार पूर्ण रूप से जलकर राख हो गई थी। एएसआई नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले की जांच कर रहे हैं। उधर, डिप्टी एसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App