कांग्रेस का दावा हालत बिगड़ी

By: Jun 20th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली — कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार की ‘असहनशीलता की नीति’ का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है और यह पिछले चार साल से लगातार खराब हो रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार के चार साल के दौरान देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है और असहनशीलता बढ़ी है, जिसका असर अर्थव्यवस्था पर भी हुआ है। उन्होंने दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के शासन के दौरान मोदी सरकार की तुलना में अर्थव्यवस्था बेहतर थी और 2009 से 2014 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर 7.5 प्रतिशत थी, जबकि वर्तमान सरकार के दौरान यह 7.1 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2015 में जीडीपी दर निर्धारित करने के मापदंड में बदलाव किया और परंपरा के अनुसार उसके पहले के अर्थव्यवस्था के आकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि उन आकड़ों को सार्वजनिक किया जाता तो यह साबित हो जाता कि मनमोहन सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था बेहतर स्थित में थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App