कांग्रेस ने रोक रखा था मेडिकल कालेज

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

 नादौन  —कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू को इस बात का दर्द सता रहा है कि, जिस मेडिकल कालेज को खुलवाने के कार्य को उन्होंने चार वर्ष तक रूकवाए रखा वह कालेज अब भाजपा सरकार के समय कैसे खुल गया है। हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमीरपुर में मेडिकल कालेज के कार्य को सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चार वर्ष तक लटकाए रखा, परंतु प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के मात्र चार माह में ही क्षेत्र की जनता को यह सौगात मिली है। श्री ठाकुर ने कहा कि इस मेडिकल कालेज के संबंध में 2014 की, जिन तिथियों का जिक्र सुक्खू कर रहे हैं उस समय तो आचार संहिता लग चुकी थी, तो वह बताएं कि यदि वह सच बोल रहे हैं, तो इस संबंध में अधिसूचना कब जारी हुई, क्योंकि सुक्खू द्वारा बताए जा रहे समय में तो चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी थी। सुक्खू द्वारा हमीरपुर में ही उद्घाटन करने व उन्हें कार्यक्रम में न बुलाए जाने को लेकर पूछे गए प्रश्न के संबंध में ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तो शिमला में बैठकर ही कई कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कर देते थे। इतना ही नहीं सुक्खू ने तो आचार संहिता लगने से मात्र कुछ समय पूर्व ही केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा से ऑनलाइन मेडिकल कालेज तथा स्पाइस पार्क के बारे में घोषणा करवाकर यहां की जनता को गुमराह किया था। इसके बावजूद सुक्खू इसके लिए करोड़ों रुपए के बजट के दावे कर रहे हैं।  अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में उस समय कांग्रेस सरकार थी तब सुक्खू ने इसके लिए क्या प्रयास किए वह भी जनता को बताएं। श्री ठाकुर ने कहा कि अभी तक हमीरपुर में ही मेडिकल कालेज की कक्षाएं आरंभ हुई हैं जब जोपसप्पड़ में कार्य आरंभ होगा तब वहां भी विधिवत पूजा के साथ शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा कि अब पूरे प्रदेश में करीब सात सौ सीटें मेडिकल कालेज की हो जाएंगी, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पहले एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था, परंतु अब यहां की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने सुक्खू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नादौन की जनता जानती है कि अधिकतर शिमला में कौन रहता है और जनता में कौन नेता रहते हैं।  उन्होंने कहा कि बतौर सांसद अनुराग ठाकुर ने मेडिकल कालेज खुलवाने, युवाओं को खेल के साथ जोड़ने, क्रिकेट में प्रदेश का नाम रोशन करने, नादौन क्षेत्र में पांच नेशनल हाई-वे बनवाने तथा क्षेत्र में रेलवे लाइन सर्वे करवाने में कड़ा प्रयास किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App