काजा-मनाली सड़क बनी दलदल

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

 केलांग —मनाली-काजा सड़क पर तीन दिन बाद भी यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो पाया है। छोटा दड़ा के समीप बहने वाले नाले का पानी लगातार उफान पर चल रहा है, लिहाजा बीआरओ भी तीन दिन से नाले के पानी के कम होने का इंतजार कर रहा है। ऐसे में स्पीति जाने के लिए सैलानियों को वाया रिकांगपिओ हो कर जाना पड़ रहा है। लाहुल-स्पीति प्रशासन का कहना है कि उक्त नाले का पानी सड़क के ऊपर तेजी से बह रहा है और पानी के साथ मलबा भी लगातार आ रहा है। नाले के आसपास की सड़क पर दलदल जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में वाहन तो दूर यहां से पैदल गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। हालांकि उक्त स्थल पर पुलिस के जवानों को भी तैनात कर रखा है। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही नाले में पानी का जलस्तर घटेगा बीआरओ मार्ग बहाली के कार्य को अंजाम देना शुरू कर देगा। मनाली-काजा सड़क के ठप हो जाने से स्पीति जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सैलानी तो अब वाया रिकांगपिओ होकर स्पीति जा रहे हैं। मनाली से काजा पहुंचने के लिए घाटी से यही एक विकल्प सैलानियों के पास है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि वह खुद स्पीति घाटी के हालातों का जायजा ले कर लौटे हैं। उन्हें भी वाया रिकांगपिओ हो कर ही लाहुल पहुंचना पड़ा है। उन्होंने बताया कि बीआरओ के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि है कि छोटा दड़ा के समीप बहने वाले नाले का जल स्तर अभी भी कम नहीं हुआ है और पानी सड़के के ऊपर बह रहा है। यही नहीं, पानी के साथ मलबा भी आ रहा है, जिस कारण हालात और खराब हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी का स्तर नाले में घटते ही युद्ध स्तर पर काजा-मनाली मार्ग को बहाल किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App