कामगारों का शोषण हरगिज बर्दाश्त नहीं

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

गगरेट  —विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गगरेट के अंतर्गत स्थापित उद्योगों में कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो औद्योगिक इकाइयां 70 प्रतिशत हिमाचली लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा रही हैं उन पर शीघ्र नकेल कसी जाएगी। उन्होंने उद्योगों में प्रचलित ठेकेदारी प्रथा पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयां कामगारों को उनके जायज हकों से वंचित न करें और अगर उद्योग प्रबंधन यह समझ रहे हैं कि ठेकेदारी प्रथा की आड़ में वे बच जाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी से अधिक कुछ नहीं होगा। यहां आयोजित पत्रकारवार्ता में विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि विधायक बनने के बाद वह क्षेत्र के लोगों की मूलभूत सुविधाओं सड़क व पेयजल पर ध्यान केंद्रित किए हुए थे लेकिन अब वह क्षेत्र में स्थापित प्रत्येक उद्योग के बाहर स्वयं उपस्थित होकर कामगारों से यह जानने का प्रयास करेंगे कि कहीं उन्हें उनके जायज हकों से वंचित तो नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कामगारों का शोषण करने वाले उद्योग अगर यहां से उद्योग स्थानांतरित कर लेने का खौफ दिखा कर डराना चाहें तो वे यहां से जा सकते हैं लेकिन कामगारों को उनका जायज हक देना ही होगा। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि कई उद्योगों ने औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए भूमि हासिल करते समय अपने प्लान बड़े-बड़े दिखाकर ज्यादा भूमि  तो अधिग्रहित कर ली है, लेकिन अब उस भूमि पर उस स्तर पर उद्योग स्थापित नहीं किए हैं जिस स्तर पर इन्हें स्थापित किया जाना चाहिए था। इससे उक्त उद्योग उतना रोजगार भी उत्पन्न नहीं कर पाए हैं जितना होना संभव था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्थापित उद्योगों को सस्ती बिजली के साथ शांत माहौल व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं इसलिए उद्योग प्रबंधन भी यह स्पष्ट कर ले कि यहां कार्यरत कामगारों को उनके जायज हक देना भी उनका नैतिक कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही उद्योग विभाग के अधिकारियों के माध्यम से एक बैठक आयोजित करेंगे, यह जानने का प्रयास करेंगे कि किस उद्योग में कितने हिमाचली लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। हालांकि जो उद्योग कामगारों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे उनकी हर तरह से सहायता भी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App