कामगारों को बांटे इंडक्शन हीटर

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

धार टटोह पंचायत में सदर विधायक सुभाष ने श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों को बांटी सौगात

जुखाला – हिमाचल प्रदेश श्रम कल्याण बोर्ड जिला बिलासपुर ने पंचायत धार टटोह में मजदूरों को इंडक्शन हीटरों का निःशुल्क वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विधायक ने श्रम कल्याण बोर्ड में पंजिकृत मजदूरों को 124 इंडक्सन हीटर, निःशुल्क वितरति किए। उन्होंने 110 मजदूरों को उनके बच्चों की शिक्षा छात्रवृत्ति चार लाख 60 हजार के चेक, 10 मजदूरों चिकित्सा प्रसुविधा के 90 हजार  और 12 मजदूरों को प्रसुति प्रसुविधा के 35  हजार तथा 15 मजदूरों को उनके बच्चो की शादी के तीन लाख 75 हजार के चेक वितरित किए गए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पंचायत धार टटोह सदर निर्वाचन क्षेत्र का दूर दराजी क्षेत्र है । इसलिए यहां के कामगारों को श्रम कल्याण बोर्ड की सुविधाएं इसी क्षेत्र में वितरित की गईं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही वर्ष 2009 में मजदूरों के कल्याण के लिए श्रम कल्याण बोर्ड का गठन किया था और माननीय  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार बनते ही श्रम कल्याण बोर्ड की सुविधाओं को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है । फरवरी 2018 से कामगारों के बच्चों की शादी के अब 25 हजार के बदले 35 हजार की राशि मिला करेगी तथा प्रसुति प्रसुविधा को 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है । बच्चों की शिक्षा के लिए पहली से पांचवीं तक एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार और बीटेक के लिए 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है । कामगार की कुदरती मृत्यु की उपदान राशि को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख और दुर्घटना के दौरान मृत्यु को एक लाख से बढाकर दो लाख कर दिया है । उन्होंने कहा ग्राम पंचायत धार टटोह, धौन कोठी, हरनोड़ा, पंजगाईं, बरमाणा के कामगारों के शीघ्र ही श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा अन्य सुविधाएं वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम में हिमाचल बिल्डिंग -कंस्ट्रक्सन एंड मनरेगा मजदूर यूनियन के जिला प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि यूनियन सरकार को पूर्ण सहयोग देगी तथा सदर निर्वाचन क्षेत्र के सभी पात्र मजदूरों को श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाने का कार्य करेगी।श्र् ाम अधिकारी प्यारे लाल ने  कामगारों को बोर्ड की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर अमर नाथ, रूप लाल, निशा ठाकुर, दलेल सिंह, बनीता ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, रूप सिंह ठाकुर, धर्म सिंह सहगल, चैन सिंह सुमन, शिव सिंह वर्मा, जगतार सिह बैंस, रमेश कुमार, राजीव महाजन पूनम शर्मा, चंचल कुमारी, सरोज कुमारी, कमला देवी, सोहन लाल, ब्रिज लाल, बाबू राम, सुमित शर्मा, जागृति शर्मा व  नीलम कुमारी सहित अन्यों ने भाग लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App