कालेज के हवाले कैफेटेरिया

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

विधायक ने सौंपी सौगात, पांच लाख की लागत से हुआ है निर्माण

सुंदरनगर – विधायक राकेश जम्वाल ने गुरुवार को एमएलएसएम कालेज में पांच लाख से बनाए गए दोमंजिला कैफेटेरिया का शुभारंभ किया। इस मौके पर राकेश जम्वाल ने कहा कि एमएलएसएम कालेज का शिक्षा व खेल के क्षेत्र में पूरे राज्य में बड़ा नाम है। उन्होंने कहा कि कालेज में कलस्टर यूनिवर्सिटी का 11 करोड़ की लागत से कैंपस बनाया जा रहा है। वहीं 50 लाख रुपए कालेज के खेल परिसर के निर्माण के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने मंजूर किए हैं, जिसके पहली 20 लाख की किस्त भी जारी कर दी गई है। उन्होंने इस मौके पर कालेज के मैदान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई अकादमी के लिए प्रैक्टिस कोर्ट बनाने को एक लाख की राशि देने की घोषणा की। राकेश जम्वाल ने खेल मैदान के लिए 12 सोलर लाइटें भी देने की घोषणा की। इस मौके पर प्राचार्य डा. पवन जम्वाल, पूर्व प्राचार्य डा. आरएस चंदेल व डा. एसपी पुरी, खेल कोच अनिल गुलेरिया व लोकेश शर्मा, बीडीसी चेयरमैन सोहन लाल, भाजपा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश नायक, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश चंदेल व महामंत्री घनश्याम वर्मा, एचपीसीए कोच दिव्य प्रकाश, पुनित शर्मा व डीएसपी तरनजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App