कालेश्वर में डूबा पंजाब का युवक

By: Jun 19th, 2018 12:11 am

गरली  —कालेश्वर महादेव में नहाते-नहाते पंजाब के एक युवक की मौत हो गई। ब्यास नदी में सोमवार सुबह करीब दस बजे 22 साल का श्रद्धालु डुबकी लगाते वक्त अचानक गहरे पानी में समा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  युवक की पहचान सागर सिंह पुत्र मुलख राज गांव चटाला जिला होशियारपुर के रूप में हुई  है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर के चटाला गांव के डेढ़ सौ लोगों का एक जत्था कालेश्वर महादेव में रविवार से भंडारा लगाने आया था। जत्थे में सागर सिंह भी अपने माता-पिता के साथ शामिल था। सोमवार सुबह सागर सिंह  अपने चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए ब्यास नदीं में कूदा और देखते ही देखते पानी के बहाव के साथ अचानक गहराई की ओर चला गया। इसी बीच उसने डूबने से बचने की भरसक कोशिश की पर उसके दोस्त भी गहरे पानी में जाने से उसे नहीं रोक पाए और उनकी आंखों के सामने ही वह डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने पर जैसे ही लोगों को हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। एसएचओ थाना रक्कड़ सुरेश कुमार तुरंत एएसआई विधि चंद जसवंत सिंह हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह व दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उधर, डीएसपी ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी को भी जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। रक्कड़ पुलिस ने ज्वालामुखी से फायर ब्रिगेड टीम व स्थानीय चंबापत्तन गांव के गोताखोरों को बुला लिया। इंचार्ज ईश्वर दास शर्मा की अगवाई में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम राजेंद्र,संदीप व पुरुषोत्तम ने आते ही ब्यास का चप्पा-ेचप्पा छान मारा और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दलदल में फंसी युवक की लाश को बाहर निकाला।  डीएसपी ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सागर सिंह का टांडा में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। लाश मिलते ही कालेश्वर परिजनों की चीखों से गूंज उठा।

महंगी पड़ी यात्रा

होशियारपुर के मुलख राज को बेटा खोकर धार्मिक यात्रआ महंगी पड़ गई। नौजवान बेटा खोने से पूरा परिवार सदमे में है और रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App