किसान खेतों में हो रहे बेहाल बिचौलिए बैठे-बैठे मालामाल

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

रिवालसर – बल्ह घाटी के किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है, जबकि बिचौलिए उनकी फसलों को आगे बेचकर मालामाल हो रहे हैं। बल्ह के किसानों से टमाटर दो से तीन रुपए खरीदकर उसे दुकानों में 20 से 30 रुपए बेचा जा रहा है।  किसानों की मेहनत पर बिचौलिए खूब कमाई कर चांदी कूट रहे हैं और किसान कर्ज तले दब रहा है। खेतों से दुकान तक सब्जियों के दामों में 1000 प्रतिशत तक की वृद्धि हो जाती है, जबकि किसान को अपनी मेहनत का मेहनताना भी नहीं मिल रहा है। बल्ह घाटी के कुम्मी, कोट, रत्ती, गलमा, डडौर व घट्टा के किसानों रामलाल, सुंदर लाल, अंबरा, प्रकाश, दामोदर  सहित अनेक किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनकी नकदी फसलों का उचित दाम दिलाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए। वहीं,कहीं पर भी सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगी हुई है। उधर, अतिरिक्त उपायुक्त मंडी राघव शर्मा का कहना है कि सरकार के आदेशानुसार सब्जियों  के रेट का मार्जन जिला उपायुक्त के माध्य्म से तय किया जाता था और विक्रेताओं द्वारा रेट लिस्ट लगाने की अनिवार्यता भी उसी का हिस्सा था, लेकिन बजट घोषणा में यह अधिकार सरकार ने निलंबित कर दिए हैं। इन आदेशों को दोबारा बहाल करने के लिए सरकार को लिखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App