कुल्लू में सजा ज्ञान का भंडार

By: Jun 10th, 2018 12:09 am

कुल्लू  —ऐतिहासिक दशहरा मैदान ढालपुर में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत एवं जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा नौ दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को मेले का शुभारंभ केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने किया। इस दौरान उन्होंने मेले में आए लोगों को कहा कि पढ़ने की आदत ज्ञान की कुंजी है, जिसे पढ़ने की आदत लग गई उसके लिए मानो ज्ञान का रास्ता खुल गया। इसलिए पढ़ने की आदत बनाएं। केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कुल्लू के दशहरा मैदान में जिला प्रशासन कुल्लू के सहयोग से राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा आयोजित नौ दिवसीय कुल्लू पुस्तक मेले के उद्घाटन अवसर पर ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किताब से अच्छा कोई दोस्त नहीं हो सकता है। न्यास के अध्यक्ष डा. बलदेव शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक मेला एक तरह से ज्ञानयज्ञ है। विकास का रास्ता ज्ञान से होकर जाता है और पुस्तकें उसी ज्ञान का आधारभूत साधन हंै।  पुस्तकें लेने-देने, गिराने-उठाने के बहाने नए रिश्ते भी बनते हैं। लेखक तथा सिंधी भाषा विकास परिषद के निदेशक डा. रवि प्रकाश ने कहा कि पुस्तक मेले को पुस्तक पर्व कहा जाना चाहिए, क्योंकि इससे हम भावनात्मक रिश्ता और संबंध भी महसूस करते हैं। डा.टेक चंद्राणी ने कहा कि पुस्तकें खरीदना भी देशप्रेम और राष्ट्रसेवा है। इस अवसर पर मंच पर पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी भी मौजूद रहे। धन्यवाद न्यास के उपनिदेशक(प्रदर्शनी) इमरानुल हक ने ज्ञापित किया। इससे पूर्व 7कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को पुस्तकों का बुके देकर की गई। यह मेला 17 जून तक चलेगा। मेले के दौरान प्रतिदिन साहित्यिक कार्यक्रम तथा बाल गतिविधियां भी होंगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App