कुल्लू शहर में कूड़ादानों से बाहर झांक रही गंदगी

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —जिला कुल्लू में स्वच्छ भारत अभियान की पोल सरेआम खुलती नजर आ रही है। हालांकि मुख्यालय कुल्लू में जगह-जगह कूड़ेदान स्थापित किए गए हैं, लेकिन कूड़ेदानों में गंदगी कम और बाहर ज्यादा फेंकी जा रही है। ऐसे में क्षेत्र में बदबू फैल रही है। लोग भी धड़ल्ले से कूड़ेदान के होते हुए भी गंदगी को बाहर फेंक रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन लोगों पर नगर परिषद कुल्लू कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। वहीं, कई जगह कूड़ेदान कचरे से भरे रहते हैं, लेकिन उनको खाली करने के लिए तीन से चार दिन लग रहे हैं। नगर परिषद के कर्मचारी कचरा उठाने के लिए पहुंच नहीं रहे हैं। ऐसे में वार्ड के लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की है। कूड़ा नहीं उठने से राहगीरों का चलना मुश्किल भरा हो गया है। हालांकि नगर परिषद के हर वार्ड में काफी संख्या में नए कूड़ेदान स्थापित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App