कृतिका तनवर ने जमकर नचाए लोग

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

बनीखेत —कस्बे के चार दिवसीय आषाढ़ नाग जातर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या पार्श्व गायक कुमार साहिल व कृतिका तनवर के नाम रही। इन दोनों गायकों ने हिंदी व पंजाबी गीतों का बेहतरीन गुलदस्ता पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर   ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई।  मेला कमेटी के प्रधान अनु राणा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि डीएस ठाकुर ने मेला कमेटी को अपनी ओर से 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। इससे पहले आषाढ़ नाग जातर मेले का डीसी हरिकेश मीणा ने रिबन काटकर विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। उन्होंने मेले के शुभारंभ मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में भी भाग लिया। डीसी हरिकेश मीणा ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को मेले की मुबारकबाद दी।  मेला कमेटी के प्रधान अनु राणा ने डीसी हरिकेश मीणा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की।  उन्होंने मुख्यातिथि को मेले की विस्तृत रूपरेखा व इतिहास के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल व एसएचओ मुकुल शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।  उधर, शुक्रवार को नाग जातर मेला ग्राउंड में सांझ पहर लोगों की खूब भीड उमडी। लोगों ने मेले में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी के अलावा स्टालों पर लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App