कृषि बीज बिक्री केंद्र के बाहर प्रदर्शन

By: Jun 14th, 2018 12:12 am

नंदपुर भटोली  —कृषि विभाग के कृषि बीज बिक्री केंद्र नगरोटा सूरियां में ताला लटकने के विरोध में क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को खंड मुख्यालय में रोष प्रदर्शन किया। किसानों ने ब्लॉक समिति अध्यक्ष पूनम व  उपाध्यक्ष बलबीर पठानिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय व निदेशक कृषि विभाग को फैक्स द्वारा चेताया कि यदि दस दिन के भीतर नगरोटा सूरियां के कृषि विभाग कार्यालय में खाली पदों को भर कर कृषि बीज केंद्र का ताला नहीं खोला गया, तो सरकार के खिलाफ  आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। पंचायत समिति अध्यक्ष पूनम व उपाध्यक्ष बलबीर पठानिया ने कहा कि मक्की, बाजरा, चरी व धान आदि फसलों की बिजाई का समय शुरू हो गया है, लेकिन कृषि विभाग नगरोटा सूरियां के कृषि बीज विक्रय केंद्र में पिछले एक माह से कोई भी कर्मचारी नहीं होने से केंद्र पर ताला लटका हुआ है।  उन्होंने कहा कि हालांकि कृषि विभाग को नगरोटा सूरियां में स्टाफ  की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को फैक्स द्वारा पहले भी अवगत करवाया गया, लेकिन दुःख की बात यह है कि खाली पदों को भरने की बजाय कृषि विभाग ने कृषि बीज विक्रय केंद्र के एक मात्र कृषि प्रसार अधिकारी का तबादला कर केंद्र में ताला लगवा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग को फैक्स द्वारा 23 जून तक का समय दिया है। इसके बाद विकास खंड नगरोटा सूरियां की 47 पंचायतों के किसान सरकार व विभाग के खिलाफ  आंदोलन शुरू कर देंगे। कृषि विभाग नगरोटा सूरियां के कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डा. आरएस कंवर ने बताया कि कोटला और जवाली को छोड़कर विधानसभा हलके के सभी कृषि बीज विक्रय केंद्र में कृषि प्रसार अधिकारियों के पद खाली है और इसकी स्टेट्स रिपोर्ट हर महीने कृषि निदेशालय को भेजी जाती है।  ज्वाली के कृषि प्रसार अधिकारी के नगरोटा सूरियां कृषि बीज विक्रय केंद्र में सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को बैठने के आदेश जारी किए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App