केएमवी को स्टार कालेज स्टेटस

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

जालंधर— कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर को डीबीटी, मनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार द्वारा स्टार स्टेटस प्रदान किया गया। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय साइंस डिपार्टमेंट की मेहनत को दिया। वर्णननीय है कि केएमवी को यह सम्मान स्टार कालेज स्कीम के तहत बढि़या कार्यगुजारी जैसे विद्यार्थियों द्वारा इंटर डिसिप्लनरी प्रोजेक्टस, अंतर कालेज प्रतियोगिताओं, फैकल्टी डिवेल्पमेंट प्रोग्रामज, विद्यार्थियों का विद्यार्थियों की तरफ से निरीक्षण और विभिन्न गतिविधियों के आधार पर प्रदान किया गया। गौर हो कि केएमवी पिछले तीन सालों से स्टार कालेज स्कीम के साथ जुड़ा हुआ है। डीबीटी द्वारा स्टार कालज स्कीम प्रदान करने का मकसद कालेज के साइंस विषय के प्राध्यापकों के अध्यापन सुधार के साथ-साथ अंडर ग्रेजुएट शिक्षा को उत्साहित करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App