केलांग-किलाड़ मार्ग पर पहली बार स्टार बस का ट्रायल

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

केलांग —जनजातीय जिला के केलांग-किलाड़ मार्ग पर पहली बार स्टार बस भेज कर रोड का ट्रायल किया गया। स्टार बस की ऊंचाई अन्य बसों की तुलना में अधिक होने के कारण डिपो अब तक किलाड़ नहीं भेज पा रहा था, जिस कारण बसों की मुरम्मत करने के लिए डिपो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। निगम ने एक स्टार बस के रूफ लगेज कैरियर को निकाल कर इस रूट पर एक निरीक्षक चुनी लाल के साथ किलाड़ रूट पर रवाना किया। चुनी लाल ने इस बस के सुरक्षित किलाड़ पहुंचने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण इस मार्ग पर बिना रूफ  लगेज कैरियर के ही बस निकल सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इस मार्ग पर ग्रे्रफ  के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया था। केलांग-किलाड़ मार्ग पर बहुत सी जगहों पर पहाड़ को काट कर सड़क का निर्माण किया गया है, जिसकी ऊंचाई कम होने के कारण निगम को स्टार बसों के संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि सड़क कम चौड़ी होने के कारण इस मार्ग पर 47 सीटर बस का संचालन भी तिंदी तक किया जा रहा है। निगम के केलांग स्थित अड्डा इंचार्ज सोहन यांबा ने बताया कि स्टार बसों के किलाड़ तक पहुंचने के कारण लंबी दूरी के बस रूट पर पुरानी बसों को भेजना पड़ रहा है। निगम समय समय पर ग्रेफ  के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर चर्चा करता रहा है व इस मार्ग को निगम के बसों के संचालन के हिसाब से दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है। आरएम ने बताया कि केलांग डिपो में वर्तमान में नौ 47 सीटर स्टार बस व बारह बसें 37 सीटर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App