केलांग हादसे के घायल दिल्ली को एयर लिफ्ट

By: Jun 6th, 2018 12:05 am

 केलांग —लाहुल के कोलंग में सड़क दुर्घटना में घायल हुए विदेशी सैलानियों को मंगलवार को कुल्लू अस्पताल से दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट कर लिया गया है। इजरायली मूल के इन सैलानियों को इन की एंबेसी ने मंगलवार को एक निजी चौपर के माध्यम से भुंतर हवाई अड्डे से एयर लिफ्ट  करवाया है। लाहुल से कुल्लू उपचार के लिए पहुंचे पांच विदेशी सैलानियों में से तीन की हालत काफी नाजूक बताई जा रही थी, लिहाजा इजरायली एंबेसी की तरफ से मंगलवार सुबह ही कुल्लू अस्पताल प्रशासन से काउंसलर एली सनेह मिले और अपने देश के नागरिकों के स्वास्थ्य की सारी जानकारी हासिल की। दोपहर बाद एंबेसी ने तीन गंभीर रूप से घायल विदेशी सैलानियों को दिल्ली लेजाने के लिए एयर लिफ्ट करवाया। सीएमओ कुल्लू डा. शुशिल चंद्र ने बताया कि इजरायली एंबेसी के अधिकारी सोमवार से ही कुल्लू अस्पताल प्रशासन से संपर्क बनाए हुए थे। उन्होंने बताया कि  अधिकारी लगातार अपने देश के नागरिकों की सेहत के प्रति काफी गंभीर थे। मंगलवार को ही एंबेसी की ओर से एक काउंसिल कुल्लू पहुंचे और दोपहर बाद वह तीन विदेशी नागरीकों को भुंतर हवाई अड्डे से एयर लिफ्ट करवा दिल्ली के लिए ले गए। उन्होंने बताया कि कुल्लू से दिल्ली भेजे गए विदेशी सैलानियों में नोआ, इतया व धोर कानसी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विदेशी सैलानियों को मनाली से लेह ले जा रही एक टैक्सी लाहुल के कोलंग के समीप सोमवार सुबह खाई में लुढ़क गई थी। इस घटना में जहां एक विदेशी पर्यटक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि छह लोगों को केलांग अस्पताल में प्राथमिक उपाचार देने के बाद कुल्लू अस्पातल रैफर कर दिया गया था। ऐसे में कुल्लू पहुंचने के बाद उक्त विदेशी सैलानियों का उपचार शुरू किया गया। हालांकि अमरीकी मूल की महिला सैलानी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसे भी उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में रखा गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App