कैथल में योग साधकों संग योग

By: Jun 20th, 2018 12:02 am

कैथल— चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के जिला स्तरीय समारोह के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। स्थानीय महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम परिसर में योग साधकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल में सामूहिक योगाभ्यास किया। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा पतंजलि योग समिति के सहयोग से विभिन्न स्तरों पर योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, ताकि सामूहिक योगाभ्यास में एकरूपता हो। उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की। उन्होंने कहा कि चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को स्थानीय महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम परिसर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय समारोह में तीन हजार से ज्यादा योग साधक निर्धारित प्रोटोकॉल के हिसाब से योगासनों व प्राणायामों का सामूहिक अभ्यास करेंगे तथा 20 जून को स्टेडियम परिसर से ही सुबह सात बजे योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। डा. पूनम वालिया ने योग साधकों को सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखने तथा कर्त्तव्य निर्वहन के प्रति, कुटुंब एवं कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द के प्रसार के लिए कार्य करने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर रामचरण, हरिओम, सरोज, संध्या, जसबीर, अशोक मित्तल, अमर राविश, सुरेश भारती, बदन सिंह आर्य, वीरभान कौशिक, संजय रावल, कमलेश श्योकंद, कमलेश कौशिक, संतोष देवी, सोहन लाल, बलबीर, सतबीर, रमेश, हरदीप, मदन टाया, टेक चंद आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App