कोटा में बाबा रामदेव के साथ दो लाख ने किया योग

By: Jun 23rd, 2018 12:04 am

हरिद्वार— चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोटा राजस्थान में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा रामदेव के साथ दो लाख से अधिक साधकों ने योगाभ्यास किया। इसी के साथ राजस्थान सरकार, पतंजलि योगपीठ, जिला प्रशासन के द्वारा, रेजोनेंस व एलेन शिक्षण संस्थान के सहयोग से योगऋषि स्वामी रामदेव एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में कोटा में नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड ने नए कीर्तिमान की घोषणा करते हुए प्रमाणपत्र योगऋषि रामदेव, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा जिला प्रशासन के कलेस्टर गौरव गोयल के हाथों में सौंपा।  इस अवसर पर गिनिज बुक की ओर से इंग्लैंड से आई मिस रिबाका तथा स्वप्निल उपस्थित रहे। इस बार 100 से अधिक रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुए, जिसके एशिया हैड और उनकी 100 से अधिक सहयोगियों की टीम ने चार दिन लगातार वीडियो रिकार्डिंग करके इन रिकार्ड को घोषित किया। इन 101 कीर्तिमान में सौ व्यक्तिगत तथा एक सामूहिक कीर्तिमान शामिल हैं, जिसमें ब्रह्मचारी कुलदीप द्वारा 25,000 पुश-अप का व्यक्तिगत कीर्तिमान, पतंजलि विश्वविद्यालय के भाई रवि व्योग शंकर झा द्वारा 24 घंटे जल में रहकर योग करने का कीर्तिमान शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App