कोलाबेरा कंपनी करेगी छात्रों का चयन

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

कालाअंब —हिमालयन गु्रप ऑफ  प्रोफेशनल इस्टीच्यूशन एवं एपेक्स गु्रप ऑफ  इस्टीच्यूशन मिलकर एपेक्स गु्रप के कैंपस में एक ज्वाइंट कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें एचसीएल टेक्नोलोजी के लिए कोलाबेरा कंपनी विद्यार्थियों का चयन करेगी। हिमालयन गु्रपप के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफिसर प्रवीन शर्मा ने बताया कि इस ज्वाइंट प्लेसमेंट डृइव में बीईए बीटैक व सभी ब्राचों के लिए बीसी एवं एमसीए के विद्यार्थी जो 2018 पासिंगआउट एवं 2016-2017 पासआउट हैं इस प्लेसमेंट डृइव में विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कंपनी विद्यार्थियों को 2.40 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर  सर्विस डेस्क इंजीनियर के पद पर चयनित करेगी। उन्होंने बताया कि इस कंपनी में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी को 22 जून को सुबह नौ बजे एपेक्स गु्रप ऑफ  इंस्टीच्यूशन, गांव इंद्री, करनाल में अपने दो रिज्यूम एवं दो फोटोग्राफ  के साथ पहुंचना होगा और इसके साथ ही हमारी वेबसाइट पर अपने आपको ऑनलाइन रजिस्टर्ड करना होगा। प्रवीन शर्मा ने बताया कि इस ड्राइव के लिए कोई किसी प्रकार का चार्ज नही लिया जाएगा। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन रजनीश बंसल ने कहा कि हिमालयन गु्रप अपने कालेज के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया उन्हें इस प्रकार के अवसर का फायदा अवश्य उठाया चाहिए। वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने कहा कि आज कंपनियों को कर्मठए मेहनती एवं अनुशासन प्रिय विद्यार्थियों की जरूरत होती है, जो कि हिमालयन गु्रप में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कंपनियों को, जिस प्रकार के युवा इंजीनियर्स एवं मैनेजर्स की आवश्यकता होती है हिमालयन गु्रप उसी प्रकार के इंजीनियर्स एवं मैनेजर्स तैयार करने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि हिमालयन गु्रप में समय-समय पर कंपनियॉ आती रहती हैं और विद्यार्थियों को प्लेसमेंट कर ले जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App