क्वारसी सैलानियों की पहली पसंद, हर रोज मेला

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 भरमौर —सड़क सुविधा न होने के बावजूद जनजातीय क्षेत्र भरमौर का क्वारसी गांव इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साहसिक और धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को खुद में समेटे यह गांव पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है। यहीं वजह है कि विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मकलोडगंज पहुंचने वाले पर्यटक इंद्रहार पास से होते हुए क्वारसी गांव की ओर रुख कर रहे हैं। लिहाजा गांव में पहुंच कर यहां के स्थानीय व्यंजन भी पर्यटकों को खूब भा रहे हैं। कुल-मिलाकर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस गांव को निहारने के लिए वर्ष दर वर्ष पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है और स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। क्वारसी गांव में इन दिनों रोजाना इंद्रहार जोत से होते हुए पर्यटक पहुंच रहे हैं। विदेशी पर्यटकों का यह गांव पहले से ही पहली पंसद रहा हैं, लेकिन मौजूदा समय में देशी पर्यटक भी क्वारसी गांव की ओर रुख करने लगे हैं। अहम है कि भरमौर क्षेत्र का यह गांव अभी तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। लिहाजा यहां पर अभी तक पर्यटकों के लिए अभी तक वह तमाम मूलभूत सुविधाएं भी सही ढंग से मुहैया नहीं हो पाती। बावजूद इसके यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और हर साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। क्वारसी गांव के युवा रणजीत सिंह बताते है कि इंद्रहार पास से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए अपने घर में ही उन्हें ठहरने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला-मकलोडगंज से यहां की ओर रुख करने वाले पर्यटकों के ग्रुप का मैन्यू पहले ही उनसे ले लिया जाता है, ताकि उनकी पसंद के चीजें उन्हें यहां पर मुहैया करवाई जा सकें। वह बताते है कि पर्यटक यहां के पारंपरिक व्यंजनों को भी बहुत पसंद करते हैं। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु कार्य करें, तो यहां के लोगों को रोजगार के अवसर घरद्वार मिलेंगे। उनका कहना है कि यह गांव अभी तक सड़क सुविधा से भी नहीं जुड़ पाया है। बावजूद इसके पर्यटकों की संख्या में यहां पर हर वर्ष इजाफा हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App