खनियारा खास स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

धर्मशाला -खाद्य, आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने सोमवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के खनियारा खास में कैप्टन राम सिंह ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित छात्राओं की तीन दिवसीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त भवन, चारदीवारी, मंच के लिए छत और शौचालय के निर्माण के लिए प्राकल्लन बनवाने के लिए कहा। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में धर्मशाला शिक्षा खंड के 12 स्कूलों के 175 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन स्पर्धा के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नवीन भंडारी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर  स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश मस्ताना, स्कूल प्रबंधन समिति के सलाहकार पंचम पाधा सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक सहित बड़ी सं या में बच्चे एवं अन्य लोग मौजूद थे। इसके उपरांत किशन कपूर ने ग्राम पंचायत जूहल के बनगोटू और नगर निगम के सिद्धपुर वार्ड में जनससमयाएं सुनीं। उन्होंने बनगोटू में चोहला से भागसूनाग और बनगोटू से टीले वाली माता मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App