खो-खो में मस्सल, डांस में बड़ोह की धाक

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 नगरोटा बगवां  —नगरोटा बगवां शिक्षा खंड की अंडर-19 लड़कियों की  तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूली बच्चों की प्रतिभा की सराहना की शिक्षा के साथ खेल सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया । तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता के परिणामों में खो-खो स्पर्धा में मस्सल स्कूल की लड़कियां प्रथम तथा समलोटी स्कूल की द्वितीय स्थान पर रहीं। कबड्डी में बड़ोह स्कूल प्रथम तथा जंदराह स्कूल द्वितीय, वालीबाल मे सरोत्री स्कूल प्रथम तथा ऐरला स्कूल द्वितीय, जबकि बैडमिंटन स्पर्धा मे रेनबो स्कूल पहले तथा नगरोटा बगवां छात्र स्कूल दूसरे स्थान पर रहा । सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान सुगम संगीत में नगरोटा कन्या स्कूल प्रथम व रेनबो स्कूल द्वितीय तथा समूहगान में रेनबो स्कूल प्रथम और  जसाई स्कूल द्वितीय रहा। भाषण प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल की शिवांगी जरयाल ने पहला तथा नगरोटा कन्या स्कूल की अनन्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि लोक नृत्य में बड़ोह स्कूल प्रथम तथा समलोटी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। बढि़या मार्चपास्ट हेतु जंदराह स्कूल तथा बेहतर अनुशासन हेतु जसाई स्कूल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह भाटिया, पंचायत प्रधान अजीत राणा, एसएमसी प्रधान मधु बाला तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App