गरोला को पंचायत घर

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

भरमौर —उपमंडल में रावी नदी पर प्रस्तावित कुठेहड़ जलविद्युत परियोजना में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। सरकार की ओर से भी स्पष्ट कहा गया है कि प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिया जाए। लिहाजा प्रोजेक्ट का कार्य आरंभ होने पर यहां पर इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया जाएगा। भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल ने बुधवार को गरोला में पंचायत घर के उद्घाटन समारोह के बाद यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है। बुधवार को विधायक जिया लाल ने गरोला पंचायत घर का शुभारंभ किया। रोचक है कि करीब 11 वर्ष पूर्व पंचायत के नए भवन के निर्माण को लेकर कवायद आरंभ हुई थी। इस दौरन एक मर्तबा भवन निर्माण के दौरान ही पहाडी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने के बाद यह ध्वस्त हो गया था। लिहाजा नए सिरे से यहां पर पंचायत घर का निर्माण किया गया। जिसे बुधवार को विधिवत रूप से जनता के सुपुर्द कर दिया। इस निर्माण पर करीब छह लाख की राशि खर्च की गई। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिया लाल ने विस चुनाव में भारी बहुमत से उन्हें जीत दिलाने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हलके के विकास के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है और धन की कमी यहां पर आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर पंचायत समिति भरमौर की अध्यक्ष नीलम ठाकुर, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य राकेश जरयाल, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष भरमौर चमन लाल शर्मा, अशोक सांख्यान, अनिल कुमार, रमेश सुलाखरिया, सुभाष कुमार, मंगत राम, विचित्र कुमार व पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App