गर्ल्ज स्कूल को एक लाख की सौगात

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

 जोगिंद्रनगर —अंडर-19 छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला में शनिवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वगत करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। वालीबाल में भराड़ू स्कूल विजेता व द्रुब्बल उपविजेता रहा। कबड्डी में गुम्मा विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला उपविजेता रही। बैडमिंटन में एहजू विजेता व मटरू उपविजेता रहा। खो-खो में मटरू विजेता व एहजू उपविजेता रहा। योग में चौंतड़ा विजेता व गुम्मा उपविजेता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गान में आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर ने प्रथम, गुम्मा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान में कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर ने प्रथम, बस्सी ने द्वितीय व गुम्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  एकांकी में टिकरू ने प्रथम, सैंथल ने द्वितीय व दु्रब्बल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद्ययंत्र संगीत में आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर ने प्रथम व चौंतड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर ने प्रथम, सैंथल ने द्वितीय व गलू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नौहली ने प्रथम, भराड़ू ने द्वितीय व डोहग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक ने पाठशाला में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए व सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App