गारनी खड्ड में नए पुल को खतरा

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

चुरुडू – अंब उपमंडल के तहत गारनी खड्ड पर बने नए पुल को पुराने पुल से खतरा उत्पन्न हो रहा है। नए पुल के एकदम साथ सटे पुराना पुल पूरी तरह से गिर चुका है, जिसकी वजह से नये पुल की सतह को काफी नुकसान हो रहा है। इस पर विभाग द्वारा अपनाया गया रवैया काफी लाचार दिखाई दे रहा है। करोड़ों की लागत से बने नए पुल के प्रति विभाग का व्यवहार काफी पराया दिख रहा है। पुराने पुल के मलबे को गिरे हुए लगभग पांच साल के समय बीत जाने के बाद भी विभाग अब तक इस मलबे को हटाने में नाकाम रहा है। अब विभाग की इस गलती का खामियाजा नए पुल को कभी भी उठाना पड़ सकता है। इस पुराने पुल के मलबे से आगे आने वाली बरसात के मौसम में दिक्कतें और भी बढ़ सकती हैं। जिसे नए पुल को अधिक क्षति पहुंचने का अंदेशा है, परंतु विभाग सब कुछ जानते हुए भी केवल आंखे मूंद कर बैठा हुआ है और किसी बड़ी अनहोनी घटना के इंतजार में है। इस मलबे के कारण नए पुल के नीचे खार लगनी भी शुरू हो गई है, जिससे नए पुल को नुकसान पहुंच रहा है। पुल का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर काफी टूट चुका है। बरसात के मौसम के ये गारनी खड्ड अपने पूरे उफान पर होती है, कई बार तो बारिश का पानी पुराने पुल के ऊपर से जाता था। अब विभाग इस मलबे को हटाने में कोई रुचि नही दिखा रहा है। जब इस बारे में डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मीडिया के माध्यम से ध्यान में आया है। संबंधित विभाग से इस बारे जबाब तलब किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App