गार्ड को बंधक बनाकर लूटा उद्योग

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

बद्दी – औद्योगिक कस्बे बद्दी स्थित यूनिटेक अप्लाइसेंस  उद्योग में मंगलवार तड़के चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। उद्योग में घुसे चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को बांधकर उद्योग से जेनरेटर की बैटरियां, यूपीएस की बैटरियों समेत रॉ-मैटीरियल पर हाथ साफ कर लिया। चोर लगभग दो घंटे तक उद्योग में उत्पात मचाते रहे और सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। गनीमत यह रही की जैसे तैसे करके सिक्योरिटी गार्ड ने अपने हाथ खोले और अपने दूसरे यूनिट के सिक्योरिटी गार्ड को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद दूसरे यूनिट के सिक्योरिटी गार्ड ने मैनेजर को सूचना दी और मामला पुलिस तक पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई और गैस प्लांट के नीचे पुलिस ने चार चोरों को धर दबोचा। जबकि दो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। चोरी की इस वारदात में शामिल दो युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी रिक्वर किया है। जानकारी के अनुसार यूनीटेक एप्लाईसेंस में मंगलवार तड़के 3ः30 बजे आधा दर्जन चोरों ने उद्योग में दस्तक दी। अंदर घुसते ही चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को धर दबोचा और मारपीट करने के बाद बांध दिया। चोरों ने उद्योग से जेनरेटर की बैटरियों, यूपीएस की बैटरियों समेत रॉ-मैटीरियल पर हाथ साफ कर लिया और मौके से फरार हो गए। जैसे तैसे करके सिक्योरिटी गार्ड ने अपने हाथ खोले और दूसरे यूनिट में सिक्योरिटी गार्ड को फोन किया। जिसके बाद उद्योग के मैनेजर प्रदीप कुमार ने चोरी की वारदात की सूचना बद्दी पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद घटनास्थल का रुख किया और उद्योग से थोड़ी दूर गैस प्लांट के नीचे चार युवकों को धर दबोचा, जबकि दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चोरी के आरोप में अब्दुल शेख निवासी यूपी और विशाला निवासी नगरोटा बंगवा, जिला कांगड़ा व दो नाबलिगों समेत कुल चार युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद  कर लिया है। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों व दो नाबालिगों को दबोचा है। अधिकतर सामान पुलिस ने रिक्वर कर लिया है जबकि कुछ सामान बरामद करना बाकी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच तेज कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App