गुंजन के हाथों का जादू मोह रहा सबका मन

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

नौणी —कला ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा कोई भी बड़ी सरलता से अपनी बात सामने वाले को समझा सकता है व दर्शकों के दिल मे अपनी जगह बना सकता है। हिमाचल के ताल्लुक रखने वाले गुंजन अपने हाथों के जादू से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे है व प्रदेश के पहले ऐसे युवा कलाकार है जिन्हें वायलन बजाने में महारथ हासिल है। बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में रुचि रखने वाले गुंजन ने एसडी स्कूल शिमला से शिक्षा ग्रहण की व उन्होंने प्राचीन कला केंद्र व भातखंडे संगीत महाविद्यालय लखनऊ से संगीत वोकल (शास्त्रीय)व वायलन बजाने में विशारद प्राप्त की है। गुंजन जेएलएन कालेज ऑफ फाइन आर्ट से अपनी संगीत की शिक्षा हासिल कर रहे है। शिमला के 20 वर्षीय गुंजन ने युथ फेस्टिवल में पहला स्थान प्राप्त किया है व उन्हें अनेकों पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। गुंजन हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली, कानपुर व पंजाब सहित अन्य राज्यों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। ‘दिव्य हिमाचल ’मीडिया ग्रुप से विशेष बातचीत के दौरान गुंजन ने बताया कि उन्हें घर मे ही बचपन से संगीत का माहौल मिला है, जिसके वजह से आज वह इस क्षेत्र मे कार्य कर रहे है। गुंजन जब मंच पर विलयन बजने लगते है तो दर्शक देख अचंभित हो जाते है व उन्हें काफी सराहना मिलती है। गुंजन की प्रस्तुति के बाद पूरा हाल तालियों से  गूंज उठता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App