गृहिणी सुविधा योजना महिलाओं के लिए वरदान

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 मंडी —हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना मंडी जिला को धुंआ रहित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंडी जिला में प्रथम चरण में 5300 पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके चलते ग्रामीण महिलाओं के लिए एक वरदान साबित हो रही है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार की यह एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसका शुभारंभ 26 मई को किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व प्रदेश के पात्र उपभोक्ताओं को स्वच्छ व धुआं रहित इंधन उपलब्ध करवाकर पर्यावरण की रक्षा करना है। योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के सभी स्थायी हिमाचली उपभोक्ताओं को जिनके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, को एक घरेलू एलपीजी  कनेक्शन प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का चयन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका-शहरी निकाय द्वारा किया जाएगा। योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र पंचायत सचिव के पास उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार सम्मिलित किए जाएंगे, जिनके पास पहले से कोई भी गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है और ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी-अर्द्ध सरकारी, स्वायत्त संस्था, बोर्ड, कारपोरेशन में कार्यरत न हो, ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य आयकर के दायरे में न आता हो, ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी एजेंसी में पंजीकृत ठेकेदार न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App