गेयटी में आज से सजेगा पुस्तक मेला

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 शिमला  —बीते वर्षों की ही तरह इस वर्ष भी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। ओकार्ड इंडिया ट्रस्ट दिल्ली की ओर से हिमाचल अकादमी और हिमालय साहित्य एवं संस्कृति मंच के सहयोग से यह मेला आज 25 जून से तीन जुलाई तक गेयटी में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देशभर से 25 प्रकाशन  शिरकत कर रहे हैं। इस मेले में जहा देश दुनिया की किताबें खरीदने को मिलेंगी, वहीं हिमाचल के लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को करेंगे। मेले में सभी तरह की पुस्तकें शामिल की जा रही है और लोगों को सस्ते दामों पर पुस्तकें इस मेले में उपलब्ध करवाई जाएगी। पुस्तक मेले में हिमाचल मंच की पहल के लेखकों की पुस्तकें अभी प्रकाशन शिमला के स्टाल पर पाठकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध करवाई जाएंगी। पुस्तक मेले के दौरान साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें लेखकों के लिए कविता कार्यशाला और कविगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के अध्येताओं के साथ स्थानीय रचनाकारों का रचनापाठ भी मेले के दौरान करवाया जाएगा। ओकार्ड इंडिया ट्रस्ट के समन्वयक सचिन चौधरी ने बताया कि मेले में एक संगोष्ठी हिमाचल के फिल्मकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर केंद्रित भी करवाई जाएगी। इसमें चुनिंदा फिल्में प्रदर्शित की जाएगीं। विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के छात्रों को भी इस पुस्तक मेले में आमंत्रित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी ओकार्ड ट्रस्ट द्वारा दिया जाने वाला ओकार्ड साहित्य सम्मान हिमाचल की अंग्रेजी लेखिका ओर सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी चौधरी को दिया जाएगा। मीनाक्षी की पुस्तक घोस्ट स्टोरीज ऑफ शिमला हिल्ज पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। बीते वर्ष यह सम्मान कवि आत्मा रंजन को उनकी रचना पगडंडिया गवाह है, के लिए दिया गया था। शिमला में बीते वर्ष आयोजित यह पुस्तक मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा था और काफी तादाद में लोग खरीदारी करने पहुंचे थे। पिछले साल 65 लाख की किताबें लोगों ने मेले में खरीदी थी। इस बार भी प्रकाशकों को मेले से खासी उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App