गेयटी में बिकीं 80 हजार की किताबें

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

योगदा सत्संग सोसायटी का बुक फेयर, ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी पर सबकी नजर

शिमला — शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया के पुस्तक मेले का समापन शनिवार को हुआ। इस मेले का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोसायटी द्वारा करवाया गया था। मेले में छह दिन तक 80 हजार रुपए की किताबें सोसायटी के सदस्यों ने बेची। पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी मेले से किताबें खरीदीं। मेले में अनेक तरह की पुस्तकें शामिल की गई हैं, जो कि स्वामी योगदानंद  द्वारा लिखित और उनके जीवन पर आधारित हैं। लोगों ने इस पुस्तक मेले में पुस्तकों की खरीददारी की। मेले में ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी और उनके जीवन से जुड़ी अन्य पुस्तकों की खरीददारी सबसे अधिक पाठकों ने की। इसके अलावा जो पुस्तकें मेले में शामिल में हैं, उसमें योगी कथा मृत, वेयर देयर इज लाइफ, आत्म चिंतन, मानव की निरंतर खोज, दि डिवाइन रोमांस, ईश्वर की असीम शक्ति द्वारा रोग-मुक्ति, मानसिक एकाग्रता द्वारा सफलता, प्रार्थनाओं के उत्तर प्राप्त करना, विजय का मार्ग कैसे पाएं, बच्चों के उचित लालन-पालन, कहां हैं हमारे दिवंगत प्रियजन जैसी किताबें मेले में शामिल की गई थीं, जिनकी खरीददारी में भी पाठकों ने रुचि दिखाई। पुस्तक मेले में संस्था के प्रकाशन व साहित्य, बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए गए थे। इस मेले में लगी पुस्तकों में सबसे अहम पुस्तक ऑटो बायोग्राफी ऑफ ए योगी है, जिसकी कीमत 125 रुपए है। इसके अलावा मेले में श्रीमद् भगवत गीता के भी हिंदी और इग्लिश के दोनों एडिशन उपलब्ध करवाए गए थे, जिसकी कीमत हिंदी में 545 और इंग्लिश में 675 रुपए थी, जो सभी किताबों से अधिक थी। मेले में योगदा स्वामी के तस्वीरों के पोस्टर और फ्रेम भी रखी गई है।

25 फीसदी छूट

योगदा सत्संग सोसायटी की ओर से गेयटी थियेटर में आयोजित पुस्तक मेले में लगी पुस्तकों पर 25 प्रतिशत की छूट पाठकों को दी गई। मेले में पुस्तकों के साथ ही सीडी और डीवीडी पर 50 प्रतिशत तक की भी छूट गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App