ग्रैंक्विस्ट के गोल ने रुलाया साउथ कोरिया

By: Jun 19th, 2018 12:07 am

फीफा वर्ल्डकप का अपना पहला मुकाबला 1-0 से जीता स्वीडन

मॉस्को— स्वीडन ने फीफा वर्ल्डकप-2018 के ग्रुफ-एफ के मुकाबले में साउथ कोरिया को 1-0 से हरा दिया। मुकाबले के पहले हाफ में कोई गोल नहीं लग सका, जबकि दूसरे हाफ के 65वें मिनट में स्वीडन के कप्तान आंद्रेस ग्रैंक्विस्ट ने लगाया। यह गोल पेनल्टी मिलने पर लगाया गया था। इस तरह साउथ कोरिया को हार का सामना करना पड़ा। निजनी नोवगोरोड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को जबदस्त टक्कर दी, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। पहले हाफ के शुरू होने के 20वें मिनट बाद मैच का पहला शॉट लगा, हालांकि स्वीडिश खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में 1966 के बाद शॉट का दूसरा सबसे लंबा इंतजार था। इससे पहले 2014 में कोस्टा रिका और नीदरलैंड्स के मुकाबले में पहले शॉट के लिए 20 मिनट 59 सेकंड का वक्त लगा था। विक्टर क्लाएसन को दक्षिण कोरिया के स्थानापन्न खिलाड़ी मिन वू किम ने 62वें मिनट में बाधा पहुंचाई। जोरदार अपील के बावजूद अल सल्वाडोर के रैफरी जोएल एगुइलार ने पेनल्टी नहीं दी, लेकिन वीडियो सहायता के बाद उन्होंने पेनल्टी का इशारा किया। इससे पहले फ्रांस और पेरू को भी वीडियो रैफरल पर पेनल्टी मिल चुकी है। स्वीडन ने पूरे मैच में आक्रामक फुटबाल खेली, लेकिन यह हैरानी की बात है कि उसका गोल पेनल्टी पर हुआ। दक्षिण कोरिया के आक्रमण में कोई दम नजर नहीं आया। उसे 90वें मिनट में बराबरी का मौका मिला, लेकिन हवांग ही चान का हैडर बाहर से निकल गया। इस जीत के बाद स्वीडन अपने ग्रुप में मैक्सिको के साथ शीर्ष पर है, जिसने मौजूदा चैंपियन जर्मनी को हरा दिया। अब स्वीडन का सामना 23 जून को जर्मनी से होगा।

मेंटेंस ने दिया पनामा को झटका

मॉस्को — बेल्जियम और पनामा के बीच सोमवार को मुकाबले में कड़ा संघर्ष हो रहा है। हाफटाइम तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं, लेकिन उसके बाद बेल्जियम के द्राइस मेंटेंस ने 47वें मिनट में गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी। लाल रंग की जर्सी में खेल रही बेल्जियम की टीम ने शुरुआत से ही विपक्षी गोल पर हमले बोले, लेकिन पनामा की रक्षापंक्ति ने गेंद क्लियर करके खतरा टाल दिया। चौथे मिनट में बेल्जियम को फ्री-किक मिली, लेकिन एरिक डेविस के शॉट को विपक्षी गोलकीपर ने आसानी से रोक लिया। इसके बाद बेल्जियम टीम ने दो तीखे आक्रमण किए, लेकिन पनामा के गोलकीपर जेमे पेनेडा ने बचाव किया। खबर लिखे जाने तक बेल्जिम की बढ़त बरकरार थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App