घर द्वार दूर की जाएंगी किसानों की दिक्कतें

By: Jun 24th, 2018 12:06 am

बरठीं (बिलासपुर)— वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुना करने की तैयारियों में जुटी केंद्र सरकार अब किसानों के घर द्वार पहुंचकर आवश्यक सुझाव व कठिनाइयां जान उनका समाधान करेगी। इस बाबत केंद्रीय मंत्रियों को किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रिपोर्ट प्रेषित करने का जिम्मा सौंपा गया है। हिमाचल के किसानों की समस्याओं की रिपोर्ट लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंचे और बरठीं कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर कृषि मंत्रालय द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की पूरी रिपोर्ट हासिल की। किसानों की समस्याओं को जानने के बाद अगले सप्ताह कृषि मंत्रालय के समक्ष रिपोर्ट  रखेंगे। यही नहीं, प्रयास रहेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करवाकर समस्याओं का निवारण किया जाएगा। जेपी नड्डा ने सीधे तौर पर कहा कि वह यहां कोई भाषण देने नहीं पहुंचे, बल्कि किसानों की कठिनाइयां जानने के लिए आए हैं। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार करने के लिए चौधरी श्रवण कुमार कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं में केंद्रीय मंत्री ने प्रगतिशील किसान व वैज्ञानिक सलाहकार बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसान मजबूत हो उसकी तकदीर बदले, किसान समाज में अग्रणी नेतृत्व के रूप में खड़ा हो, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसके लिए जो केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारियां हासिल करनी थी, उसके संदर्भ में प्रगतिशील किसानों द्वारा किसानों को धरातल स्तर पर आ रही कठिनाइयों और कृषि की दशा को बेहतर करने के लिए प्राप्त सुझावों को कृषि मंत्रालय भारत सरकार को रिपोर्ट के रूप में एक सप्ताह के भीतर सौंपा जाएगा और प्रयास किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर इन समस्याओं के निवारण के लिए उचित पग उठाने के लिए निवेदन किया जाएगा। इस अवसर पर झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने ग्रीन हाउसिज के संदर्भ में अवगत करवाया। घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने भी चर्चा में भाग लिया। कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अशोक कुमार सरयाल, निदेशक कृषि प्रसार शिक्षा डा. अतुल, निदेशक कृषि अनुसंधान डा. आर एस जंबाल व कृषि विभाग के अन्य वैज्ञानिकों सहित जिला भर के प्रगतिशील किसानों ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App