चंबा-भरमौर एनएच 10 घंटे बंद

By: Jun 20th, 2018 12:07 am

लूणा के पास पहाड़ दरकने से आवाजाही ठप, ड्राइवरों संग राहगीरों को झेलनी पड़ीं दिक्कतें

भरमौर – चंबा-भरमौर एनएच पर लूणा के समीप सोमवार मध्यरात्रि को चट्टानें गिरने के चलते करीब दस घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि सूचना मिलते ही एनएच प्रबंधन मौके पर पहंुचा और मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। अहम है कि इन दिनों एनएच पर चट्टानें के गिरने के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। सोमवार देर रात को एनएच पर लूणा के पास पहाड़ी से चट्टानें सड़क पर आ गिरी, जिस कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद पड़ गई। इस बीच सुबह के समय उपमंडल भरमौर के विभिन्न हिस्सों से चंबा और कांगड़ा की ओर रवाना हुई व बसें भी बीच में फंस गई। एनएच प्रबंधन को सड़क बंद होने की सूचन मिलने पर तुरंत अधिकारी मशीनरी के साथ मौके पर पहंुचे और सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया।  उधर, सुबह के समय सडक बंद होने के चलते भरमौर और होली घाटी समेत अन्य हिस्सों के लिए चंबा से रवाना हुई। अलबता निगम प्रबंधन ने ट्रांसमिट कर यात्रियों को सुविधा प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि चंबा-भरमौर एनएच पर जगह-जगह पहाड़ दरक गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App