चंबा में टिप्पर गिरा, चार की मौत

By: Jun 15th, 2018 12:25 am

खजियार मार्ग पर भनेरा के पास चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन, दो अन्य घायल

चंबा— चंबा में खजियार मार्ग पर भनेरा के पास गुरुवार सवेरे कोलतार से लदे एक टिप्पर के करीब चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल लोगों का मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर दीप्ति मंढोत्रा ने मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। जानकारी के अनुसार चंबा से खजियार की ओर कोलतार लेकर जा रहा टिप्पर (एचपी- 67, 3718) भनेरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क नाले में जा गिरा। परिणामस्वरूप टिप्पर में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टिप्पर को गिरता देख लोग हादसा स्थल की ओर दौड़े। लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को उठाकर उपचार के लिए चंबा भिजवाया। इसी बीच, दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने लोगों के सहयोग से खाई में पडे़ शवों को उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसी बीच, घायल टिप्पर चालक ने भी मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान चालक पवन कुमार पुत्र प्रीतम चंद वार्ड नंबर सात गांव बौड़ तहसील नुरपूर जिला कांगडा, नवीन कुमार पुत्र तिलक राज गांव बधानी तहसील धार जिला पठानकोट, गिल पुत्र वर्जन गदी गांव मारकानी तहसील उजापत्त बिहार और गुलाम कादिर पुत्र जहमद अली गांव घनौर, जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर के तौर पर की गई है। दुर्घटना में घायल लोगों में सुरिंद्र सिंह पुत्र बीर बहादुर गांव ढांपू जिला चंबा और पुनीत कुमार पुत्र राजकुमार वासी माधोपुर जिला पठानकोट शामिल हैं। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में भादस की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी चंबा डा. मोनिका ने   एक टिप्पर के खाई में गिरने से चार लोगों को मारे जाने और दो के घायल होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App