चंबा में पानी दिखाने लगा रंग

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 चंबा —मैहला विकास खंड की डुलाड़ा पंचायत के आठ गांवों में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों की प्यास बेकाबू होकर रह गई है। ग्रामीणों को चिलचिलाती गर्मी से तीन से पांच किलोमीटर का पैदल सफर करके प्राकृतिक चश्मे से पानी लाकर अपनी और मवेशियों की प्यास बुझाने के साथ घरेलू कामकाज निपटाने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों के पेयजल आपूर्ति ठप होने की शिकायत आईपीएच विभाग से करने के बावजूद अभी तक समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है। ग्रामीण पृथी सिंह, अबू, सन्नी, जगदीश, नंदलाल, करनैल सिंह, मिथुन व विनोद कुमार का कहना है कि डुलाड़ा पंचायत के सालाना, कुमलाहड, जोनोटी, ककैल, कैथोटू, ककैल- दो, खवी, मोहरान व कोट आदि गांवों के नलकों से गत पांच दिनों से पानी की एक बूंद नहीं टपक रही है। उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आईपीएच विभाग को पेयजल समस्या के बारे में सूचित करने के बावजूद कोई हल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग से जल्द इन गांवों में ठप पड़ी पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाकर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। बहरहाल, डुलाड़ा पंचायत के आठ गांवों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में हाहाकार मचकर रह गया है। लोगों का कहना है कि दिन भर की भाग-दौड़ से जल्द से जल्द सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग राहत दिलवाए और यहां पर पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App