चिल्म का धुंआ उड़ा… माफिया की गिरफ्त में युवा 

By: Jun 5th, 2018 12:05 am

 गगरेट  —चिल्म के धुएं में आसानी से अपनी जवानी धुआं कर रहा जिला ऊना का युवा चरस माफिया के निशाने पर है। पिछले कुछ महीने में ही जिला पुलिस द्वारा पकड़े गए चरस तस्करी के मामले इस बात की गवाही दे रहे हैं कि चरस माफिया के लिए जिला ऊना अपने माल को खपाने के लिए बड़े बाजार के रूप में उभरा है। जिला के शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ यहां की औद्योगिक इकाइयों में अपने सपने बुन रहे युवा चरस माफिया का आसानी से शिकार हो रहे हैं। अभी हाल ही में गगरेट पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में पकड़े दो आरोपी बेशक दूसरे जिलों के थे लेकिन वे औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित उद्योगों में काम करने की आड़ में चरस तस्करी को ही अंजाम दे रहे थे। इससे चरस माफिया के पत्ते खुल कर रह गए हैं कि किस तरह सुनियोजित ढंग से इस धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा अब तक पकड़े गए चरस तस्करी के मामलों से यह रहस्य तो खुल गया है कि जिले में चंबा, मंडी व कुल्लू जिले से तस्करी कर चरस की खेप पहुंचाई जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस उस माफिया तक नहीं पहुंच पाया है जो चरस तस्करी  की जड़ हैं। हाल ही में गगरेट पुलिस द्वारा गगरेट के एक उद्योग में कार्यरत चंबा के एक युवक को चरस की खेप के साथ पकड़ा था। उसके पास माइक्रो वेइंग मशीन तक थी ताकि मांग के अनुरूप अपने ग्राहक को चरस बेची जा सके। उससे प्रारंभिक पूछताछ में उसमें स्वीकार किया था कि वह चंबा से ही चरस की खेप लेकर आता है लेकिन वहां उसे यह कौन उपलब्ध करवाता है उसका पता पुलिस नहीं उगलवा पाई है। इसी औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत हमीरपुर का एक युवक भी चरस की खेप के साथ रंगे हाथ गिर तार किया गया था और अब भदसाली के एक युवक के साथ दौलतपुर चौक पुलिस द्वारा पकड़े गए चलेट के एक युवक से इसके भी प्रमाण मिल रहे हैं कि युवाओं को अपने चंगुल में फंसाने के लिए चरस माफिया द्वारा स्थानीय युवाओं को भी इस अवैध धंधे में धकेल दिया गया है। उधर, डीएसपी मनोज जंबाल  का कहना है कि मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस जीरो टालरेंस की नीति अपनाती है। उन्होंने जनता का भी आह््वान किया कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समाज में जहर फैला रहे इन लोगों को समय पर ही पकड़ा जा सके।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App