चुवाड़ी दंगल में हितेश काला बने किंग

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

चुवाड़ी —उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी के चौगान में आयोजित महादंगल देश के नामी पहलवान  हितेश काला ने अपने नाम कर लिया। उन्होेंने फाइनल में धमाकेदार कुश्ती में फुर्तीले पहलवान भूपेंद्र को हराया। विजेता को 60 हजार और उपविजेता को 40 हजार दिए गए।  छोटी माली में धुमछेड़ी अखाड़े के चैंपियन पहलवान कमलजीत ने लंबानाल के सोनू को मात दी। तीसरे नंबर पर मुकाबले में मनीष ने सोनू को हराया। इसी तरह एक अन्य चैलेंज मुकाबले में पप्पी ने हैप्पी को हराया। वहीं अटारी के जिंदा ने नरेंद्र को परास्त किया।  सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में चुवाड़ी चौगान में देर रात तक चले दंगल में धमाकेदार मुकाबले हुए। यहां मंच संचालन एवं कमेंटेटर की भूमिका में अरविंद पाठक ने लोगों को भरपूर जानकारी दी। साथ ही अपनी बेजोड़ शब्दावली से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।  इससे पहले मेले में भटियात के  विधायक बिक्रम सिंह जरियाल ने  मेला कमेटी व तमाम जनता पारंपरिक दंगल मेले की बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि अक्तूबर माह में चुवाड़ी में तीन दिवसीय भटियात उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिससे भटियात जनता के लिए गौरव  की  बात होगी। उन्होंने ने कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्र की पुरातन   संस्कृति को सहेजने का काम करते है। इस मौके पर दंगल के सफल आयोजन के लिए 1 लाख 21 हजार देने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर उन्होने दंगल कमेटी को कहा कि वह दंगल के लिए किसी ऐसे स्थान का चयन कर,े जहां पर स्टेडियम बनाया जा सके । इसके लिए कमेटी की हर संभव आर्थिक सहयोग किया जाएगा।  इस मौके पर संकटमोचन हनुमान मंदिर कमेटी व भटियात वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई  मौके पर कमेटी के अध्यक्ष टेक चंद केके शांडिल्य दिव्य चक्षु,अभिनय सौंधी, सुरेंद्र चाड़क नगर पंचायत अध्यक्ष विकास वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App