चौरासी मंदिर रोड पर निजी वाहनों पर रोक

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

भरमौर – उपमंडल मुख्यालय स्थित चौरासी मंदिर रोड पर सुबह से शाम तक निजी वाहनों की आवाजाही पर मंगलवार से पूर्णतया रोक लगा दी गई है। पुलिस ने प्रशासनिक आदेशों के बाद मार्ग पर कड़ा पहरा बिठा दिया है। हालांकि वीआईपी या फिर मरीज वाहन को ही इस अवधि पर यहां से गुजरने की अनुमति होगी। जानकारी के अनुसार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक की समयावधि के बीच यहां निजी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने के आदेश स्थानीय विधायक ने एडीएम भरमौर को जारी कर दिए हैं। साथ ही बेतरतीव वाहन चालकों पर शिंकजा कसने के साथ-साथ ग्रीमा रोड पर स्थित पार्किंग के पास शौचालय की व्यवस्था करने के भी आदेश विधायक ने दिए है। बहरहाल एडीएम भरमौर ने इन आदेशों को गंभीरता के साथ लेते हुए मौके पर पुलिस को चौरासी मंदिर रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद करने की अधिसूचना गत शाम जारी कर दी। मंगलवार को चौरासी मार्ग पर पुलिस का पहरा होने के चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है। जिससे इस मार्ग के दुकानदारों व मंदिर में माथा टेकने जाने वाले श्रद्धालुओं व स्कूली छात्रों ने राहत की सांस ली है। इलाकावासियों ने इस प्रशासनिक कवायद की जमकर सराहना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App