छात्रों का भविष्य अधर में

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 सुरंगानी —विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अथेड़ में पिछले दो वर्षों में लगातार स्टाफ की कमी चल रही है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई निरंतर प्रभावित हो रही है। वर्तमान में अथेड़ स्कूल में अंग्रेजी विषय प्रवक्ता  पद खाली होने के कारण जमा एक व दो में  प्रवेश पाने वाले  लगभग 100 छात्रों को उक्त विषय में अपना फ्यूचर डार्क लगने लगा है। इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल के एक-एक पद  एवं टीजीटी आर्ट्स के दो पद  खाली होने के कारण स्कूल में छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले लगभग 170  बच्चों  साइंस, अंग्रेजी व गणित जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों में सुमन दत्त  ठाकुर, रतन ठाकुर, अनिल कुमार, दीप कुमार, रूद्धो राम, प्रकाश कुमार,  संजीव हनीफ व पवन सहित अन्य का कहना है कि लंबी दूरी तय करके उनके बच्चे अथेड़ स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन स्टाफ पूरा न होने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि स्कूल में अध्यापकों के सभी खाली पड़े पदों का भरा जाना अनिवार्य है। उधर, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दीवान सिंह  का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रस्ताव पारित करके विभाग के उच्चाधिकारियों भेज कर स्कूल में खाली चल रहे पदों को भरने की मांग की है, लेकिन अभी भी स्थिति वही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App