जनमंच पोर्टल से हल होंगी दिक्कतें

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

बड़सर  —लोगों की समस्याओं का समाधान अब जनमंच पोर्टल प्रणाली के माध्यम से होगा। प्रारंभिक तौर पर बड़सर की चकमोह, दलचेहड़ा, बड़ाग्रां, कलवाल, जजरी, रैली, समैला, महारल, सकरोह, जमली, धोड़ी-धवीरी, घंगोटकलां आदि एक दर्जन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इस प्रणाली को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एसडीएम कार्यालय बड़सर में एसडीएम विशाल शर्मा की अध्यक्षता में  बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनमंच पोर्टल प्रणाली के माध्यम से एकत्रित हुई 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान होने की समीक्षा एक जुलाई को उद्योगमंत्री विक्रम सिंह ठाकुर चकमोह पंचायत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम करेंगे। बताते चलें कि जनमंच पोर्टल को सफल बनाने के लिए एसडीएम कार्यालय से जारी आदेशों के अनुसार सब-डिवीजन लेवल पर बीडीओ बिझड़ी को नोडल अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, आईपीएच विभाग, बीएमओ, बाल विकास परियोजना, आरओ फोरेस्ट ईत्यादि को अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्याओं को एकत्रित कर समस्या के समाधान का जिम्मा सौंपा गया है। क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों के बाशिदें अपनी शिकायतों को पंचायत सचिव के पास सौंप सकते हैं। पंचायत सचिव इन शिकायतों को तैयार किए गए पोर्टल में डालेगा और संबंधित विभागों से संबंधित जनसमस्याएं विभागीय अधिकारी 10 दिन के भीतर हल करेंगे, ताकि प्रथम जुलाई को चकमोह ग्राम पंचायत में साथ लगती एक दर्जन के करीब ग्राम पंचायतों से लोग अपनी जनसमस्यों को लेकर पहुंच सकें। इस अवसर पर तहसीलदार विजय सिंह, एसईबीपीओ बिझड़ी आनंद स्वरूप, बीएमओ एचआर कालिया, बीडीओ चकमोह पवन जगोता, कलवाल पंचायत प्रधान सुरेश चौधरी, सीडीपीओ जेआर चौधरी, तहसील कल्याण अधिकारी गीता मरमाह, कृषि विषयवाद विशेषज्ञ सुरेश बन्याल, सभी विभागों के एसडीओ तथा नरेश पटियाल आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App