जनमंच में पहुंचीं 317 शिकायतें,280 निपटाईं

By: Jun 4th, 2018 12:05 am

 केलांग लाहुल-स्पीति के मुख्यालय केलांग के पुराने परिधि गृह में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दूरदर्शी नेतृत्व में जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के जन मंच कार्यक्रम को शुरू किया है, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुरू की गई ग्रहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, डिजिटल राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं का लोगों को भरपूर लाभ मिले, अधिकारी इसके लिए ग्राम स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास कुल 317 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुइर्ं, जिनमें से 208 का ई-समाधान पोर्टल में डालने के बाद समाधान कर दिया गया, जबकि 109 शिकायतों को रविवार को जन मंच कार्यक्रम में रखा गया तथा उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इन शिकायतों को 10 दिनों में ई-पोर्टल में डालने के बाद संबंधित विभाग इनका निपटारा करेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें । उन्होंने स्वास्थ्य  विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर का निरीक्षण भी किया। उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने मुख्यातिथि को आश्वस्त किया कि जो भी दिशा-निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं, उन पर अमल किया जाएगा तथा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगा। एसडीएम अमर नेगी ने जन मंच कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश रूलवा, पंचायत समिति की अध्यक्षा सुमिता, टीएसी सदस्य शमशेर सिंह, नवांग उपासक, भाजपा महामंत्री टशी नामग्याल, वन अरण्यपाल अजीत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी, एसडीएम अमर नेगी, उपपुलिस अधीक्षक, हरीश शर्मा, परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना स्मृतिका नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App