जमीन बेच 95 लाख का घोटाला

By: Jun 9th, 2018 12:15 am

पांवटा साहिब में प्रॉपर्टी डीलर का करनामा

पांवटा साहिब— पांवटा के हरिपुर टोहाणा मौजा में एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा गलत तरीके से भूमि बेचने का मामला प्रकाश में आया है। प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे की भूमि दिखाकर उसे अपनी कहकर पैसे एेंठकर कई लोगों को चूना लगाया है। अभी तक पांवटा पुलिस के पास धोखाधड़ी की आई चार शिकायतों में करीब 95 लाख रुपए का गड़बड़झाला सामने आया है। हालांकि गोलमाल की राशि करोड़ों में होने की संभावना जताई जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर व पूर्व फौजी लायक राम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को चेक बाउंस के मामले में गैर जमानती वारंट के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार तक भूमि खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी की शिकायतों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक मतरालियों में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर लायक राम ने कई लोगों को भूमि बेचकर मोटी रकम ऐंठी है, लेकिन जब लोगों द्वारा खरीदी गई भूमि की रजिस्ट्री नहीं हो रही थी, तो जांच में भूमि खरीदने वालों को पता चला कि यह भूमि किसी और की ही है। इस मामले में पहली शिकायत पवन शर्मा पुत्र प्यारे लाल ने पुलिस में की। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि 2014 में कुंजा मतरालियों के प्रॉपर्टी डीलर लायक राम ने भूमि का सौदा यह कहकर किया कि यह जमीन उसकी है। 40 लाख रुपए लेने के बाद उसने बताया कि छह बीघा जमीन मौजा हरिपुर टोहाणा में है। वर्ष 2016 में लायक राम ने हरिपुर टोहाणा के मौजा 160/1045 में से छह-आठ बीघा, जो कुल खाता खतौनी 26/41 से 44 नंबर-8 में 41-16 बीघा में स्थित है, की रजिस्ट्री करवाने के लिए गवाहो के सामने एक समझौता किया, लेकिन बार-बार रजिस्ट्री करवाने के लिए कहने पर भी वह रजिस्ट्री नहीं करवा रहा था। पवन शर्मा ने अपने स्तर पर जब पता किया, तो उसे पता चला कि जो भूमि उसे बेची गई है, वह जमीन किसी और के नाम है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App