जल्द सड़क से जुड़ेंगे ब्रेही के गांव

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

 मैहला —ब्रेही पंचायत में आयोजित दो दिवसीय जातर मेले का रविवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। मेले के समापन मौके पर विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। जातर मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। विधायक जियालाल कपूर ने मंदिर में माथा टेकने के बाद उपस्थित जनसभा को संबोधित किया। जियालाल कपूर ने कहा कि ब्रेही पंचायत के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अंदरौ से गडियाडा वाया फाट- बटनू- कथियाड़ा सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से पंचायत की करीब एक हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ब्रेही से सादून को भी सड़क बनेगी। इससे पालेई, चोभू, गला व सादून के अलावा लमडल यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जल्द सड़क की डीपीआर तैयार करने के आदेश जारी किए, जिससे बजट का प्रावधान किया जा सके। विधायक ने कहा कि हलके का बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से सड़क निर्माण में आडे़ आने वाली जमीन स्वेच्छा से विभाग के नाम करने का आग्रह भी किया। इस मौके पर भरमौर भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्यप्रसाद शर्मा व युवा भाजपा नेता केवल जरयाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App