जांच करने फिर कोटखाई आई सीबीआई

By: Jun 17th, 2018 12:15 am

संदेह के आधार पर दो युवकों से पूछताछ; और गिरफ्तारियां संभव, हाई कोर्ट में सप्लीमेंटरी चार्जशीट सौंपने की संभावना

शिमला— कोटखाई नाबालिग रेप-मर्डर मामले में सीबीआई की टीम ने फिर कोटखाई पहुंच गई है। संदेह के आधार पर दो स्थानीय युवकों से कड़ी पूछताछ की गई है। इस दौरान सीबीआई की जांच दिशा आगे बढ़ी है और मामले में और गिरफ्तारी भी संभव है। हालांकि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने इस बहुचर्चित मामले की चार्जशीट हाई कोर्ट में दायर कर दी है। इसके चलते सीबीआई जरूरत पड़ने पर इस मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट अदालत में पेश कर सकती है। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ का कहना है कि जांच अभी जारी है। रेप-मर्डर केस में एकमात्र आरोपी अनिल कुमार उर्फ नीलू की गिरफ्तारी हुई है। बताते चलें कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही सीबीआई की जांच पर अब भी उंगलियां उठ रही हैं। हिमाचल प्रदेश के इस बहुचर्चित मामले में मामूली चिरानी अनिल उर्फ नीलू का ही शामिल होना किसी के गले नहीं उतर रहा है। इसके चलते सीबीआई ने जांच जारी रखी है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने कोटखाई में दबिश देकर दो युवकों से पूछताछ की है। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने अदालत में अपना गुनाह कबूलने से इनकार कर दिया है। आरोपी ने कहा कि वह अदालत में ट्रायल का सामना करने के लिए तैयार है। कोटखाई छात्रा रेप-मर्डर मामले में आरोपी नीलू को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया था। आरोपी के खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की धारा-376, 302 और पोक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत आरोप तय किए हैं। नीलू पर आरोप है कि उसने चार जुलाई, 2017 को चार से छह बजे के बीच में शिरगुल जंगल के दांदी-बानकुफर रोड के साथ लगते हलाइला दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उस दौरान पीडि़ता मात्र 14 साल की थी। इसलिए आरोपी पर आईपीसी की धारा-376 के तहत आरोप तय किया गया। दूसरा आरोप उस पर यह था कि आरोपी ने पीडि़ता की गला दबाकर हत्या की थी। इसके लिए आईपीसी की धारा-302 के तहत आरोप तय किया गया है। 18 साल की कम उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने पर पोक्सो एक्ट की धारा-चार के तहत आरोप तय किए गए हैं। आरोपी ने अदालत में कहा कि वह बेगुनाह है। आरोपी ने इस केस में ट्रायल की मांग की। अदालत ने आरोपी को लीगल एड में वकील नियुक्त कर रखा है। ऐसे में अब इस मामले की सुनवाई 23 जून से होगी और अदालत में नियमित गवाहियां होंगी। छात्रा मामले में सीबीआई की ओर से अदालत में 62 गवाह पेश किए जाएंगे।

डीएनए के आधार पर गिरफ्तारी

सीबीआई ने छात्रा रेप-मर्डर मामले में बीते 13 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई जांच में सामने आया है कि आरोपी नीलू ने ही मासूम छात्रा के साथ रेप कर उसको मौत के घाट उतारा था। इसके लिए सीबीआई ने डीएनए व अन्य फारेंसिक रिपोर्टों को आधार बनाया है। सीबीआई की मानें तो डीएनए प्रोफाइलिंग की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के डीएनए का घटना स्थल तथा शव से बरामद डीएनए सामग्री से सौ फीसदी मिलान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App