जातर मेले में ‘पानी री टंकी…’

By: Jun 24th, 2018 12:10 am

बनीखेत —आषाढ नाग जातर मेला बनीखेत की दूसरी सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। कुलदीप शर्मा ने हिमाचली गीतों व नाटियों का गुलदस्ता पेश कर स्थानीय लोगों के अलावा पंडाल में मौजूद पर्यटकों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी ओर से 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। मेला कमेटी के अध्यक्ष अनु राणा की अगवाई में सदस्यों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। नाटी किंग ने सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सरस्वती वंदना से की। इसके बाद कुलदीप शर्मा ने रोहडू जाणा मेरी आम्मिए, पानी री टंकी, नीरू चली घूमदी, कुंजु चंचलो, चंबा आर की नदिया पार और ठंडी- ठंडी हवा जे झूलदी झूलदे चीला रे डालू हो जैसे अनेकों गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कुलदीप शर्मा की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर दिल्ली से आए पर्यटक ने भी जमकर ठुमके लगाए। कुलदीप शर्मा की दमदार प्रस्तुतियों के चलते रात दस बजे तक पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा दिखा। उधर, बनीखेत में नाग जातर मेले के आयोजन के चलते व्यापारिक गतिविधियां चरम पर पहुंच गई हैं। शनिवार को मेले के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश होने के चलते मेला स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों की भीड़ देखकर मेले में कारोबार हेतु पहुंचे व्यापारियों की भी बांछे खिल गई हैं। नाग जातर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App