जीएसटी में पेट्रोल-डीजल जल्द, कम मिलेगी राहत

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

नई दिल्ली— केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया गया तो 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब के साथ राज्य इस पर लोकल सेल्स टैक्स या वैट भी लगा सकते हैं। पेट्रोल-डीजल पर नया कर ढांचा भी मौजूदा व्यवस्था की तरह ही होगा, जिसमें केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारें वैट लगाती हैं। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाए जाने से पहले सरकार को यह तय करना है कि क्या वह 20 हजार करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट छोड़ने को तैयार है, जो पेट्रोल डीजल को जीएसटी के बाहर रखे जाने की वजह से उसकी जेब में आ रहा है। जीएसटी को पहली जुलाई, 2017 को लागू किया गया था। जीएसटी क्रियान्वयन से करीब से जुड़े अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि दुनिया में कहीं भी पेट्रोल-डीजल पर शुद्ध रूप से जीएसटी लागू नहीं है, इसलिए भारत में भी यह जीएसटी और वैट का मिश्रण होगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाए जाने का समय राजनीतिक स्तर पर तय होगा, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर यह फैसला करेंगी। इस समय केंद्र एक लीटर पेट्रोल पर 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रहा है। दिल्ली में पेट्रोल पर 27 फीसदी और डीजल पर 17.24 फीसदी वैट है। अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर अभी सर्वाधिक टैक्स दर से अधिक वसूली हो रही है और यदि इस पर केवल 28 फीसदी जीएसटी लगता है तो केंद्र और राज्य सरकारों के राजस्व में कमी आएगी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र के पास राज्य सरकारों के राजस्व में आने वाली कमी को पूरा करने का पैसा नहीं है। इसलिए समाधान यह है कि इसे सबसे ऊंचे स्लैब में रखने के अलावा राज्य सरकारों को यह ध्यान रखते हुए वैट वसूलने की अनुमति दी जा सकती है कि कुल टैक्स मौजूदा दर से अधिक न हो।

पेट्रोल की वर्तमान कीमत (दिल्ली में बुधवार के दाम)

*  रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचा : 36.96 रुपए प्रति लीटर

* डीलर कमीशन : 3.62 रुपए, एक्साइज ड्यूटी : 19.48 रुपए, दिल्ली में 27 प्रतिशत वैट : 16.21 रुपए

* कुल टैक्स (एक्साइज+वैट) : 35.69 रुपए

* आम लोगों के लिए दाम : 76.27 रुपए

अगर जीएसटी + वैट

* रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचा : 36.96 रुपए प्रति लीटर, 28 प्रतिशत का अधिकतम  जीएसटी लगने पर : 10.34, दिल्ली में 27 प्रतिशत वैट : 13.74 रुपए

* कुल टैक्स (जीएसटी+वैट) : 24.08 रुपए

* आम लोगों के लिए दाम : 64.66 रुपए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App