जेसीबी से रेत के ढेर रावी में गिराए

By: Jun 25th, 2018 12:09 am

सलूणी —उपमंडलीय प्रशासन ने नदी- नालों से अवैध खनन कर चांदी कूट रहे खनन माफिया पर शिंकजा कस दिया है।  रविवार को एसडीएम विजय धीमान ने सुंडला कस्बे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध खननकारियों द्वारा सड़क किनारे लगाए गए रेतों के ढेरों को जेसीबी के मदद से हटाकर दोबारा से नदी में गिरवाया।  साथ ही हिदायत दी कि अवैध खननकारियों के खिलाफ आगामी दिनों में ओर सख्ती के साथ निपटा जाएगा। इस कार्रवाई से अवैध खननकारियों में हड़कंप मच गया है।  उपमंडलीय प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी कि उपमंडल के विभिन्न जगहों पर अवैध खनन जोरों शोरों से चला हुआ है। इन शिकायतों के आधार पर ही एसडीएम विजय धीमान ने यह कार्रवाई आरंभ की है। रविवार दोपहर बाद एसडीएम ने अचानक सुंडला में दबिश दी। हालांकि इस दबिश के दौरान कोई वाहन अवैध खनन करते हुए नहीं पाया गया। मगर एसडीएम ने सडक किनारे अवैध खननकारियों द्वारा लगाए गए रेत के पहाड़ को जेसीबी के जरिए हटाया। उधर, एसडीएम विजय धीमान का कहना है कि नदी व नालों में अवैध तरीके से खनन करने वालों के खिलाफ  आगामी दिनों अभियान ओर तेज किया जाएगा। उपमंडलीय प्रशासन अवैध खननकारियों के साथ सख्ती से पेश आएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App