ज्वार-मसलाना लिंक रोड पर खड्ड में पुल नहीं

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 अंब —विकास खंड अंब के तहत ज्वार-मसलाना लिंक रोड  में पड़ती एक खड्ड के कारण बरसात के दिनों में आधा दर्जन गांवों के लोग पूरे क्षेत्र से अलग होकर रह जाते हैं। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीण किशोर चंद, हेमराज, संजीव सिंह, गुरमेल, अशोक, सत प्रकाश, मेहर चंद, चंचला, जगदीश, शारदा देवी आदि ने बताया कि वर्ष 1997 में तत्कालीन मंत्री प्रवीण शर्मा ने उनके आधा दर्जन गांवों सलहाणा, गुलेर, मसलाना, दुलैहण, नारी, बिल्ला दा थापल, जोड़वड़् में रह रही आबादी के लिए एक करीब साढे तीन किलोमीटर लंबा लिंक मार्ग बनाकर लोगों को मुख्य सड़क से जोड़ने का तोहफा दिया था। इसी दौरान रास्ते में पड़ती करीब डेढ सौ मीटर खड्ड के पुल निर्माण का कार्य अधूरा रह गया था, लेकिन दुख का विषय है कि 21 वर्ष का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी खड्ड में पुल का कार्य नहीं हो पाया है। इस दौरान कई विधायक व सरकारें आती-जाती रही, लेकिन आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की बात की जाती है, लेकिन हकीकत में नजर दौड़ाई जाए तो रिपोर्ट झूठी प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि बरसातों का सिलसिला शुरू होते ही इन लिंक मार्ग से गुजरने वाले लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग से आधा किलोमीटर दूर मसलाना-ज्वार खड्ड में बारिश के बाद पानी का बहाव इतना आ जाता है कि खड्ड से गुजरना मुश्किल हो जाता है। परिणामस्वरूप आधा दर्जन गांवों के लोगों के वाहन घर की चारदीवारी में बंद होकर रह जाते हैं। लोग अपने जरुरी काम के लिए अन्य फुटपाथ मार्ग से गुजर कर अपना काम निपटाते हैं। ग्रामीणों ने सरकार व विभाग से इस खड्ड में पुल बनाने की मांग उठाई है, ताकि बरसात के दिनों में उन्हें मुश्किलों का सामना न करना पड़े। जब इस संबंध में एसडीओ लोक निर्माण विभाग अंब राकेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुल के निर्माण के लिए अभी कोई डीपीआर नहीं बनी हैं, लेकिन जल्द इसको लेकर प्रोपोजल तैयार की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App